क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण (सीबी एंड टी) घटक के प्रमुख उद्देश्य हैं:
एनयूएलएम का मुख्य उदृदेश्य आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय व शहरी गरीबी उपशमन की प्रभारी राज्य एजेंसियों की भूमिका को शहरी आजीविका संवर्धन और शहरी गरीबी उपशमन के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की तकनीकी सहायता उपलबध कराने में परिवर्तित करना है। एनयूएलएम विभिन्न स्तरों पर एनयूएलएम के कार्यान्वयन में उच्च गुणवत्ता की तकनीकी सहायता के साथ एक समर्पित कार्यान्वयन ढांचा स्थापित करेगा । लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में अनुवीक्षण, मूल्यांकन, सामाजिक लेखापरीक्षा और क्षमता निर्माण आदि के लिए मिशन के कार्यान्वयन को सुदृढ करने पर ध्यान केन्द्रित करेगा ।
| क्र.सं. |
विषय |
अपलोड की तिथि |
देखें/डाउनलोड |
| 1 |
क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षणफाइल साइज: 3.91 MB | भाषा: अंग्रेजी |
12-04-2024 |
देखने के लिए यहां क्लिक करें |