एनयूएलएम में शहरी गरीबों के सार्वभौमिक जुटाव को स्वयं सेवी समूहों (एसएचजी) और उन्हें परिसंघों में संगठित करने की परिकल्पना की गई है । प्रत्येक शहरी गरीब परिवार से कम से कम एक सदस्य, अधिमानत: महिला, को एक समयबद्ध तरीके से स्वयं सेवी समूह तंत्र में लाया जाना चाहिए । ये समूह गरीबों के लिए सहायक प्रणाली के रूप में कार्य करेंगे ताकि उनकी वित्तीय और समाजिक जरूरतों को पूरा किया जा सके । मिशन शहरों में (शहरी आजीविका केन्द्रों (सीएलसी) की स्थापना की जायेगी जो एक ऐसा मंच प्रदान करेंगे जहां शहरी गरीब अपनी सेवाओं का विपणन कर सकेंगे और स्व-रोजगार, कौशल प्रशिक्षण और अन्य लाभों तक पहुंच पा सकेंगे ।
| क्र.सं. |
विषय |
अपलोड की तिथि |
देखें/डाउनलोड |
| 1 |
सामाजिक गतिशीलता एवम संस्थागत विकास (परिचालन दिशानिर्देश)फाइल साइज: 2.30 MB | भाषा: अंग्रेजी |
12-04-2024 |
देखने के लिए यहां क्लिक करें |