इस घटक का उदृदेश्य पथ विक्रेताओं को कौशल प्रदान करना, सूक्ष्म-उद्यम विकास में सहायता, ऋण योग्यता और विक्रेता-अनुकूल शहरी योजना के साथ महिला, अ.जा/अ.ज.जा. और अल्पसंख्यक जेसे असुरक्षित वर्गों को सामाजिक सुरक्षा विकल्प उपलबध कराना भी है । एनयूएलएम के कुल बजट में से 5% धनराशि इस संघटक पर खर्च की जा सकती है जिसमें विक्रय-अनुकूल शहरी आयोजना, विक्रेता बाजारों का विकास, विक्रेताओं की ऋण लेने की क्षमता, पथ-विक्रेताओं का सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण, कौशल विकास और सूक्ष्म उद्यम विकास तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सामाजिक सहायता के साथ समाभिरूपता शामिल है ।
| क्र.सं. |
विषय |
अपलोड की तिथि |
देखें/डाउनलोड |
| 1 |
शहरी पथ विक्रेताओं हेतु सहायता योजना (एसयूएमवी) फाइल साइज: 779KB | भाषा: अंग्रेजी |
12-04-2024 |
देखने के लिए यहां क्लिक करें |